Apply Now

शैक्षिक अभिलेख (Academic Record)

महाविद्यालय के प्रथम सत्र सन 2004-05 में परीक्षाफल 64 प्रतिशत था. क्रमश:2005-06, 2006-07 में परीक्षाफल 63 प्रतिशत एवं 68 प्रतिशत था | इसी तरह वर्ष 2007-08 में महाविद्यालय में सफल छात्रों का प्रतिशत 73 प्रतिशत हो गया एवं 2008-09 में बी० ए० प्रथम वर्ष में सफलता का प्रतिशत बढ़कर 89 प्रतिशत हो गया | इसी क्रम में द्वितीय वर्ष की छात्राओं के सफलता का प्रतिशत 96 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं का 98 प्रतिशत हो गया |
जो कि महाविद्यालय में अब तक की सफलता के सारे पुराने रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया l इसका सारा श्रेय महाविद्यालय के प्रबन्धक जी के मार्गदर्शन, प्राचार्य जी का कुशल निर्देशन, शिक्षकगण का सफल कक्ष संचालन और साथ ही साथ छात्राओं के परिश्रम को जाता है | महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन. एस. एस.)के इकाई की स्थापना हुई है, जो महाविद्यालय की छात्राओं को सामाजिक दायित्व का बोध करा रहा है तथा कर्त्तव्यों को पूरा करने के प्रयासों को मूर्त स्वरूप प्रदान कर रहा है | इसके साथ ही साथ रोवर्स रेंजर्स दल का भी गठन महाविद्यालय में किया गया है | महाविद्यालय में छात्राओं के आवागमन की असुविधा को देखते हुए प्रबन्धक जी ने दो बस की व्यवस्था की जिससे कि छात्राओं के आवागमन की समस्या को काफी हद तक दूर कर लिया गया है |

Copyright © Maa Fula Devi Kanya Mahavidyalaya. All rights reserved.     Designed By: Shining Softech | Admin Login