Apply Now

राष्ट्रीय सेवा योजना

राष्ट्रीय सेवा योजना फोटो गैलरी 2016 Click Here to View Photos

भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के युवा कार्य विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय में इस योजना की एक इकाई संचालित है | जिसका प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के साथ राष्ट्र-सेवा है |

समय-समय पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शिविर लगाकर वृक्षारोपण, मलिन बस्तियों की सफाई एवं मार्ग निर्माण जैसी सार्वजनिक हित के कार्य किये जाते है | इस योजना कार्यालय में सहभागिता के इच्छुक छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश पाने के बाद निर्धारित आवेदन-पत्र भर कर राष्ट्रीय सेवा योजना में जमा करना होगा |

इकाई में प्रतिवर्ष छात्रा का चयन साक्षात्कार के आधार प़र एक समिति द्वारा किया जाता है जिससे केवल स्नातक स्तर की छात्रा ही सदस्य (स्वयं सेवक) चुनी जाती हैं | प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में 120-120 घंटे सार्वजनिक सेवा कार्य करने वाले छात्राओं को दो वर्षो की अवच्छित सदस्यता अवधि पूरा करने पर प्रमाण पत्र दिए जाते है |

रोवर्स एवं रेन्जर्स

महाविद्यालय में छात्राओं के शिक्षणेत्तर क्रिया-कलापों को संवर्द्धानार्थ रोवर्स एवं रेन्जर्स ( स्काउटिंग ) की इकाई कार्यरत है | जिससे छात्राओं की प्रतिभागिता निर्धारित है | इससे प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय में प्रवेश पाने के बाद रोवर्स लीडर से प्रार्थना-पत्र प्राप्त करके साक्षात्कार के प्रवेश प्राप्त कर सकते है |

Copyright © Maa Fula Devi Kanya Mahavidyalaya. All rights reserved.     Designed By: Shining Softech | Admin Login