Apply Now

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया (निर्देश) 2016-17

Submit following hard copy of documents in College-

  1. Hard copy of Online Filled Application Form.
  2. Caste Certificate (if required).
  3. Self attested photo copy of marksheets of High school, Intermediate.
  4. 3 passport size photo (Same as uploaded in online application form.)

  1. प्रवेश हेतु निर्धारित आनलाइन आवेदन-पत्र महाविद्यालय के वेबसाइट-www.maafuladevicollege.com भरने के पूर्व सूचना में दिये गये समस्त निर्देशों को भलीभांति पढ़कर उसका पालन करते हुए आवेदन-पत्र में सभी प्रविष्टियां सावधानी पूर्वक भरें।
  2. प्रत्येक संवर्ग श्रेणी के लिए कोड निर्धारित किये गये हैं। निर्देशानुसार आवेदन-पत्र को सावधानी के साथ भरा जाना चाहिए। इसमें की गई त्रुटि के लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी हेागा।
  3. आनलाइन आवेदन-पत्र से पूर्व पर नवीनतम् खिंचवाई गई स्पष्ट फोटो एवं हस्ताक्षर स्कैन करने के अपने पास पेनड्राइव/सी0डी0 में सुरक्षित रख लें, आनलाइन आवेदन-पत्र भरत समय इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
    ( अभ्‍यर्थी से अपेक्षा है कि अपने हाल के नवीन रंगीन फोटोग्राफ तथा नमूना हस्‍ताक्षर की स्‍कैनिंग करके प्रविष्टि करेंगे | फोटोग्राफ (*.jpe,*.jpeg,*.jpg) प्रारूप पर होगा जिसका आकार 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए | अभ्‍यर्थी काली स्‍याही से हस्‍ताक्षर करके उसको स्‍कैन करेंगे |)
    [ Click to show GuideLines for Scanning Photograph with Signature ]
  4. अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश हेतु जमा किया गया शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा। किसी विषय में प्रवेश लेने के पश्चात् प्रवेश अथवा अन्य शुल्क न तो वापस किया जायेगा और न ही अन्य पाठ्यक्रम में स्थानान्तरित किया जायेगा।
  5. प्रवेश लेते समय अभ्यर्थी को स्थानान्तरण/प्रवजन प्रमाण-पत्र तथा शपथ-पत्र अनिवार्यतः जमा करना होगा।
  6. महाविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित अथवा पत्र/ईमेल द्वारा सूचित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु कार्यालय से सम्पर्क करना अनिवार्य होगा। प्रवेश के लिए सूचित तिथि एवं समय पर समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं निर्धारित शुल्क सहित नहीं उपस्थित होने पर चयनित अभ्यर्थी का प्रवेशाधिकार स्वतः समाप्त हो जायेगा।
  7. यदि भूल से किसी ऐसे अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति दी जाती है, जिसे परीक्षा में बैठने का अधिकार न हो अथवा वह अर्ह न हो अथवा किसी अन्य कारण से परीक्षा में सम्मिलित होने का पात्र न हो तो महाविद्यालय को यह अधिकार होगा कि वह उसकी परीक्षा में बैठने की अनुमति अथवा उसके परीक्षाफल को निरस्त कर दे।

Click Here to Apply Online for Admission

Click Here For Reprint Online Admission Form

Click Here to Edit Online Admission Form

Copyright © Maa Fula Devi Kanya Mahavidyalaya. All rights reserved.     Designed By: Shining Softech | Admin Login